भाजपा धनबाद और चतरा के घोषित उम्मीदवारों पर किसी प्रकार का पुनर्विचार नहीं करेगी और न ही उन्हें बदलेगी। प्रादेशिक नेताओं के साथ हुए विमर्श के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है। धनबाद में ढुलू महतो और चतरा में कालीचरण सिंह को प्रत्याशी बनाने के विरोध कर रहे थे।
उमीदवार बदलने की थी मांग
दुमका सीट पर प्रत्याशी की घोषणा के बाद भी, सुनील सोरेन की जगह सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाने के बाद धनबाद और चतरा में चर्चा शुरू हो गई थी कि वहां के भी उम्मीदवार बदले जा सकते हैं। परंतु, केंद्रीय नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कुछ नहीं होगा। ढुलू महतो के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज केस और कुछ मामले में सजायाफ्ता होने की बातों को खूब उछाला गया था। इस बीच, 2 मार्च को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में नाराज चल रहे पार्टी नेता राजधानी यादव को बताया गया कि पार्टी उनके लिए योजना बना रही है। परंतु, वे अभी चतरा में कालीचरण सिंह के लिए काम करें, जिताने में अपनी भूमिका निभाएं। पिछले संसदीय चुनाव में चतरा और धनबाद में राजपूत उम्मीदवार जीते थे। परंतु, इस बार चतरा में भूमिहार और धनबाद में तेली जाति से आने वाले नेता को टिकट मिला है।
कुछ व्यक्तिगत आपत्तियां थी जिसे दूर कर गया है.
भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने दावा किया है कि न केवल चतरा और धनबाद, बल्कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर भाजपा विजयी होगी। पार्टी के कार्यकर्ताओं में किसी भी तरह का असंतोष नहीं है। कुछ व्यक्तिगत आपत्तियां थी जिसे दूर कर गया है और अब सभी कार्यकर्ता चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। यहां दोनों क्षेत्रों में पार्टी के रिकार्ड मतों के अंतर से चुनाव जीतने की उम्मीद है।