झारखंड में चुनावी हलचल तेज हो गई है.सभी राजनीतिक पार्टियां अब जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने और सही प्रत्याशी के चयन के लिए काम कर रही है.
भाजपा के परिवर्तन यात्रा के बाद अब कांग्रेस भी झारखंड में अब चुनावी अभियान शुरु करने जा रही है.
झारखंड कांग्रेस आज से यानी 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक प्रथम चरण का चुनावी अभियान शुरू करने जा रही है.
अभियान के पहले चरण में एक साथ राज्यभर के उन 33 विधानसभा सीटों पर यह अभियान शुरू होगा, जहां जहां 2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार खड़े किए थे या फिर दूसरे दलों के सिटिंग विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
इस बात की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता ने देते हुए कहा कि यात्रा का लाभ पार्टी और महागठबंधन के सभी सहयोगियों को मिलेगा.
प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने दिया यह संदेश
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू के नेतृत्व में बनीं टीम दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में बनीं दो अलग-अलग टीम उत्तरी छोटानागपुर में के नेतृत्व में, लोकसभा सांसद सुखदेव भगत के नेतृत्व में बनी टीम रांची में, केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में बनी टीम कोल्हान में और विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव पलामू में चुनावी अभियान का नेतृत्व करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मतदाताओं को महागठबंधन की ओर करना और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश भरने में शुक्रवार से शुरू होने वाले अभियान का खासा प्रभावकारी होगा.
वहीं कांग्रेस में टिकट बंटवारा और प्रत्याशी चयन के लिए कई सर्वे कराए जा रहे हैं.
हाल ही में कांग्रेस ने झारखंड में हर जिले में पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। वहीं सभी ब्लॉक अध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपनी अपनी ओर से पांच पांच नामों का सिफारिश जिला स्तर पर भेजे.
ब्लॉक स्तर से आए इन नामों पर जिला पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जिला स्तर पर मंथन होगा, जिसमें जिला स्तर के तमाम पदाधिकारी चर्चा कर 25 सितंबर तक अपनी ओर से पांच नामों को एक पैनल बनाकर प्रदेश इकाई को भेजेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, महीने के आखिर में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए इन नामों पर स्क्रीनिंग कमेटी आपस में मंथन कर सकती है।
अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में चुनाव आयोग झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का ऐलान कर सकता है.
पार्टी का मानना है कि तब तक वह उम्मीदवारी के अपने काम को लगभग फाइनल कर ले.
भले ही कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हो, लेकिन फिलहाल वह उम्मीदवारों को लेकर मंथन असेंबली की सभी 81 सीटों पर कर रही है.
पिछली बार कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
फिलहाल उसके 17 विधायक हैं,इस बार कांग्रेस 33 सीटों पर दावा कर रही है.
हालांकि कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेगी ये तो आलाकमान के ऐलान के बाद ही पता चलेगा.