झारखंड में ये निर्दलीय प्रत्याशी है अरबो के मालिक !

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण के लिए कल यानि 25 अक्टूबर तक नामांकन करने की अंतिम तिथि थी. नामांकन के आखिर दिन कुल 409 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.

वहीं इन 409 उम्मीदवारों में एक प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी चर्चा खूब हो रही है, आखिर वे कौन हैं, कहां से चुनाव लड़ रहे हैं, किस दल से हैं और क्यों हो रही है चर्चा जानेंगे आज के इस वीडियो में.
नाम सौरभ विष्णु .

जमशेदपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. सौरभ विष्णु ने जो चुनावी हलफनामा सौंपा है उसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगें. दरअसल, सौरभ ने जो चुनाव आयोग को एफिडेफिट दिया है उसके मुताबिक कोल्हान क्षेत्र के सबसे अमीर प्रत्याशी सौरभ विष्णु है.

कौन है सौरभ विष्णु 

अब आपके जहन में ये सवाल जरूर कोंध रहा होगा कि सौरभ विष्णु कौन है. तो ये भी हम आपको बता देंते है. जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशई सौरव विष्णु जमशेदपुर एमजीएम थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी के रहने वाले है. सौरभ शुरू से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं. वे जमशेदपुर एनआइटी से कम्यूटक सांइस में बीटेक की डिग्री ली है. इसके बाद साल 2005 में न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से रिस्क मैनेजमेंट में एमबीए किया और साल 2007 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में एमबीए किया.

100 करोड़ के मालिक है सौरभ 

चुनावी हलफनामें के अनुसार 44 साल के सौरभ और उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर 100 करोड़ रूपए से भी अधिक की संपत्ति है. इतना ही नहीं जमशेदपुर के अलावे बिहार के आरा और विदेशों में भी सौरभ कारोबार करते हैं.सौरभ सामाजिक कार्यों में सक्रिय सौरभ विष्णु ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 100 करोड़ से ज्यादा की बड़ी संपत्ति बनाई है. जिसमें सौरभ के पास लगभग 70 करोड़ की संपत्ति है, तो वहीं उनकी पत्नी के पास 30 करोड़ से ज्यादा की संपत्त. सौरभ के पास 26.21 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 1.02 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है. इसके अलावे उनकी पत्नी के नाम 55 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है.

जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय उम्मीदवार सौरभ की पत्नी के पास न्यूयॉर्क में 15 करोड़ रुपए के दो मकान हैं और बिहार के भोजपुर में चार करोड़ की एक आवासीय इमारत भी है. इसके अलावा, उनके पास 59.76 लाख रुपए के आभूषण और 2.53 करोड़ रुपए का कर्ज भी है. सौरभ के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

लोकसभा चुनाव में भी उतर चुके हैं सौरभ विष्णु 

गौरतलब है कि इसी साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी सौरभ विष्णु जमशेदपुर लोकसभा से निदर्लीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे हालांकि उन्हें जीत हासिल नहीं हुई. लेकिन इस बार फिर से विधानसभा चुनाव में वे अपना भाग्य आजमा रहे हैं. फिलहाल के लिए इस वीडियो में इतना ही आप देख रहे थे द फोर्थ पिलर और हमारा नाम है श्रेया रतन बहुत बहुत शुक्रिया.

Tags:

Latest Updates