झारखंड भाजपा की प्रदेश कार्य समिति में फ्रेशर नेताओं को मिलेगी प्राथमिकता

,

|

Share:


अगला साल यानी 2014 चुनावों को लेकर पूरे देश के साथ साथ झारखंड के लिए भी खास होने वाला है. चुनाव को लेकर लगभग सभी क्षेत्रिए और राष्ट्रीय पार्टियों ने तैयारियां  शुरु कर दी है लेकिन भाजपा इस बार झारखंड फतेह को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है. भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्यालय में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियां काफी तेज हो गई है. भाजपा इस बार झारखंड में अपना परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. जहां एक ओर भाजपा पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 अगस्त से संकल्प यात्रा की तैयारी में है वहीं चुनावों के मद्देनजर पार्टी के भीतर कई तरह के बदलाव भी देखे जा रहे हैं. झारखंड भाजपा बाबूलाल की टीम की तैयारी बढ़े व्यवस्था के साथ कर रही है. पार्टी में बैठकों का सिलसिला शुरु हो गया है. बीते सोमवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनावों की रणनितियां तैयार की खासकर पार्टी कार्यसमिति के बारे में चर्चा की गई.

पार्टी की नई कार्य समिति को लेकर अहम फैसला लिया गया है. बैठक में कहा गया कि इस बार बीते वर्षों की अपेक्षा टीम में फ्रेशर और युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. खबरों की मानें तो इस बार बाबूलाल मरांडी की टीम में 30 प्रतिशत फ्रेशर होंगे,जबकि 40 प्रतिशत वैसे लोग होंगे , जो पूर्व की प्रदेश कमिटियों में रह चुके हैं. बाकी बचे सिर्फ 30 प्रतिशत पदों पर ही पुराने टीम के सदस्यों को फिर से जगह दी जाएगी. हालांकि ये 30 प्रतिशत कौन से सदस्य होंगे इसकी पुष्टि अब तक नहीं की गई है. पार्टी के संविधान के मुताबिक इस बार प्रदेश कार्य समिति में 90 से 100 लोगों को ही जगह मिलेगी.ऐसे में वर्तमान कमेटी के करीब 150 लोगों की छंटनी होना लगभग तय है. वहीं पार्टी में 60 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं को अपनी जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

वहीं झारखंड भाजपा ने इस बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रुप में बाबूलाल मरांडी को कमान सौंपी है. झारखंड में आदिवासी चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है तो माना जा रहा है कि पार्टी का आदिवासी-मूलवासी पर अधिक फोकस है. इसी के मद्देनजर पार्टी के आदिवासी मूलवासी नेताओं को पार्टी में प्रमुख दायित्वों पर रखा जाएगा और अब पार्टी में महामंत्री समेत अन्य प्रमुख पदों पर मूलवासी नेताओं को जगह मिलने की अधिक संभावनाएं हैं.

वहीं बीते कल झामुमो के प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्या ने प्रस को संबोधित करते हुए झारखंड भाजपा को घेरा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर खूब निशाना साधा है. सुप्रीयो भट्टाचार्या ने कहा कि जो लोग कभी पानी पीकर भाजपा को कोसते थे वो आज भाजपा की संकल्प रैली निकालेंगे. फिलहाल झारखंड में पक्ष-विपक्ष का वार पलटवार जारी रहेगा अब अगले साल झारखंड की जनता ही राज्य का भविष्य तय करेगी.

Tags:

Latest Updates