इंडिया गठबंधन का सीट शेयरिंग पर अक्टूबर में हो जाएगा फैसला !

,

|

Share:


पूरे देश में अगले साल लोकसभा को चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. लेकिन अब तक गठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर ही मामला रुका हुआ है. अब इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर  बड़ी खबर सामने आई है. इंडिया गठबंधन के कंपेन समिति के सदस्य और बिहार के जल संसाधन व सूचना जनसपंर्क मंत्री संजय कुमार झा के अनुसार दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सीट शेयरिंग के लिए राज्य स्तर पर कमेटी गठित होगी. हर राज्य में अलग-अलग कमेटी होगी. कमेटी ही सीटों के बटवारे पर आधिकारिक निर्णय करेगी. विवाद होने की स्थिति में मसला को आर्डिनेशन कमेटी के समक्ष लाया जायेगा. कोआर्डिनेशन कमेटी का निर्णय सबों को मान्य होगा. जल्द ही राज्यों में कमेटी का गठन होगा, इसमें सहयोगी दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे.

मंत्री संजय झा ने कहा कि इस पर महाराष्ट्र में पहल शुरू हो चुकी है. अब इंडिया गठबंधन का अभियान शुरू होगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुंबई और बेंगलुरू की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सलाह दी थी कि हर राज्य में कमेटी बनाकर सीट शेयरिंग का निर्णय अक्टूबर तक हो जाना चाहिये. मंत्री ने कहा कि वे इंडिया गठबंधन की कैंपेन कमेटी के सदस्य हैं. उन्होंने अक्टूबर में भोपाल में होने वाली बैठक रद्द होने और अगली बैठक के सवाल पर कहा कि इसका निर्णय जल्द होगा. कैंपेन कमिटी की बैठक में यह तय हुआ था कि बैठक पांच-छह स्थानों पर होनी है, उसमें पटना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में एक फैक्टर चुनाव है, लेकिन कांग्रेस के अलावा वहां और कौन लड़ रहा है, इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां विधानसभा का चुनाव नहीं है, वहां यदि सीट शेयरिंग के बारे में तय करने की बैठक हो तो अच्छा है.

Tags:

Latest Updates