Ranchi : विधानसभा में हेमंत सोरेन ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. अब से कुछ ही देर बात हेमंत 3.0 कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा और राजभवन स्थित बिरसा मंडप में मंत्रियों को शपथ ग्रहण समारोह होगा.
बता दें कि मंत्रिमंडल में 3 नये चेहरे नजर आयेंगे. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी और झामुमो विधायक वैद्यनाथ राम मंत्रिपद की शपथ लेंगे.
दीपिका पांडेय सिंह, कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख की जगह लेंगी. इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम की जगह मंत्रिपद की शपथ लेंगे. वहीं, वैद्यनाथ राम 12वें मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
बता दें कि हेमंत सोरेन के जेल से बाहर निकलने के बाद तत्कालिन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को 13 वें मुख्यमंत्री के तौर पर सीएम पद की शपथ ली थी.