झारखंड : जिला परिषद को 12000 और मुखिया को 2500 रुपए मिलेगा वेतन, जानिए और किसका बढ़ा मानदेय

|

Share:


हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 31 मई को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में सरकार ने 39 प्रस्तावों पर मुहर लगाई. जिसमें उप-मुखिया, मुखिया, प्रखंड-प्रमुख, उप-प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष और जिला परिषद उपाध्यक्ष सभी के वेतन बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. इस निर्णय के बाद सभी के मासिक मानदेय में बढ़ोतरी हो जाएगी है.

मुखिया को मिलेगा 2500 रुपया महीना

हेमंत कैबिनेट की इस मुहर के बाद राज्य के सभी उप-मुखिया को अब 1200 रुपए महीने वेतन के तौर पर मिलेंगे. जो पहले 500 रुपए मिलते थे. वहीं, मुखिया को अब 1000 की जगह 2500 रुपए महीने मिलेंगे. प्रखंड प्रमुख को 5000 की जगह 8000 रुपए महीने मिलेंगे. उप-प्रमुख को 3000 की जगह 4000 वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा जिला परिषद अध्यक्ष को पहले 10 हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर 12 हजार रुपए कर दिया गया है. वहीं, जिला परिषद उपाध्यक्ष का मानदेय 7500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपया कर दिया गया है.

इसके साथ ही कई अन्य पंचायती राज व्यवस्था के सदस्यों के वेतन में वृद्धि की गई है. इसके अलावा प्रत्येक जल सहिया को एक स्मार्टफोन और दो साड़ी दिया जाएगा.

Tags:

Latest Updates