हॉलीवुड में 15 साल में पहली बार राइटर्स का वॉक आउट

|

Share:


हॉलीवुड के टीवी और सिनेमा राइटर्स मंगलवार को हड़ताल करते नजर आए. कई बड़े स्टूडियो से वेतन से जुड़े मुद्दे पर बात नहीं बनने के कारण उन्होंने हड़ताल करने का फ़ैसला लिया है. साल 2007 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब हॉलीवुड के कई राइटर्स स्टा्रइक पर उतरेंगे लेखक स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म से अधिक सैलरी और ज़्यादा प्रॉफ़िट शेयरिंग की मांग कर रहे हैं.

यह हड़ताल पिछले 15 सालों में पहली बार देखा जा रहा है. बता देम, राइटर्स गिल्ड ऑफ़ अमेरिका के नौ हज़ार राइटर्स, यानी उनके 98 प्रतिशत वोटिंग मेंबर हड़ताल पर हैं. गिल्ड ने ट्विटर पर कहा है कि राइटर्स 12:01 से हड़ताल पर हैं.

इस हड़ताल का असर

हड़ताल के कारण कई लेट नाइट शो पर असर पड़ सकता है,  इस हड़ताल का असर हॉलीवुड फिल्मों में देरी ला सकती है. बता दें, ये धरना 2007 में भी देखा गया था. जहां लेखक 100 दिनों के हड़ताल पर चले गए थे, जिससे हॉलीवुड सिनेमा को दो बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. पर, इस बार लेखकों का झगड़ा एलायंस मोशन पिक्चर एंड टेलीविज़न से है जो कि डिज़नी और नेटफ़्लिक्स जैसे बड़े स्टूडियो का प्रतिनिधित्व करते हैं.

बता दें कि राइटर्स गिल्ड ऑफ़ अमेरिका संघ के सदस्य मंगलवार सुबह 3 बजे तक हड़ताल पर थे. संघ की ओर से कहा गया कि स्ट्राइक की समय सीमा से कुछ घंटे पहले सोमवार देर रात ये कहकर समाप्त हुई कि वह अपने प्रस्ताव में सुधार करने को तैयार है लेकिन संघ की कुछ मांगों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं है.

Tags:

Latest Updates