एक कॉल आया, घंटों बात हुई और महिला को लग गया 5 लाख का चुना

,

|

Share:


साइबर ठगी का मामला आए दिन आपको सुनने और पढ़ने को मिलता रहता होगा. एक ऐसा ही मामला दिल्ली से एक बार फिर सामने आया है. जहां एक महिला से पांच लाख रुपए की ठगी हुई है. ठगी कैसे की गई और महिला ठगी को कैसे समझ नहीं पाई बताते हैं.

पूरा मामला समझिए

दरअसल, एक प्राइवेट कंपनी में महिला सीनियर एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर काम करती है. वही, महिला इस साइबर ठगी की शिकार हुई है. बता दें कि महिला को स्काइप कॉल आया और महिला से उसकी बातचीत दो घंटे तक चली. उसी बातचीत के दौरान महिला से पांच लाख की ठगी हो गई.

दरअसल, ठगी की शिकार हुई महिला दिल्ली की सरिता विहार में रहती थी. महिला ने अपने पुलिस कंप्लेंट में बताया कि जब वो अपने ऑफिस में काम कर रही थी, तब उसे एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने महिला को कुरियर एजेंट बताया. उसने कहा कि आपके नाम पर एक पार्सल आया है. कुरियर को ताइवान से मुंबई भेजा गया है. कुरियर एजेंट ने बताया कि पार्सल में पांच पासपोर्ट, कपड़े और ड्रग्स मिले हैं.

जिसके बाद महिला को स्काइप पर एक वीडियो कॉल आया. वीडियो में दूसरी तरफ बैठे व्यक्ति ने घुद को मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच से बताया.

कॉल पर कई लोगों ने की बातचीत

पीड़ित महिला ने बताया कि वीडियो कॉल के दौरान कई व्यक्तियों ने उससे बात की और दो घंटे तक उसे परेशान किया.

केस के नाम पर डराया

महिला ने बताया कि वीडियो कॉल के दौरान कई लोग फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर बात कर रहे थे. वहीं, महिला ने ये भी बताया कि उनके नाम के कई बैंक अकाउंट साइबर अपराधियों के पास मौजूद थे. वहीं, महिला को मनी लॉन्ड्रिग के नाम पर भी डराया गया. इसके बाद महिला से कहा गया कि आप पर लगे सभी केस वापस ले लिए जाएंगे लेकिन उसके बदले आपको कुछ पैसे देने होंगे. महिला ने डर के मारे पैसे दे दिए, जिसके बाद से ही उस नंबर पर कॉल लगना बंद हो गया. जिसके बाद महिला समझ गई कि वो साइबर ठगी की शिकार हो गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Tags:

Latest Updates