झारखंड

झारखंड में भी बिहार के तर्ज पर होगी शराबबंदी?

|

Share:


झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. दूसरे राज्यों से लगातार नेता मंत्री आकर यहां सभाएं, बैठकें कर रहे हैं. इसी बीच दुमका जिले के बासुकीनाथ के मोहन माला प्लेस में विधानसभा स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने संबोधित किया.

मंत्री श्रवण कुमार ने सम्मेलन में कहा-

मंत्री श्रवण कुमार ने सम्मेलन में कहा कि आज भी झारखंड राज्य विकास में पिछड़ा हुआ है. यह आश्चर्य की बात है कि प्रचुर खनिज संपदा होने के बावजूद यह राज्य पिछड़ा हुआ है.उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार में महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की गई, 50% आरक्षण की व्यवस्था की गई, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया, बेरोजगारों को रोजगार दिया गया. उसी तरह झारखंड में जदयू की सरकार बनी तो झारखंड का पूर्ण विकास किया जाएगा.

शराब पर रोक लगाई जाएगी

उन्होंने कहा कि गांवों को शहर जैसा बनाया जाएगा, शराब पर रोक लगाई जाएगी, महिलाओं पर अत्याचार बंद किया जाएगा. जिस तरह बिहार सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है, उसी तरह झारखंड में भी गरीबों, किसानों, बेरोजगारों और महिलाओं के लिए विशेष प्रावधानों के तहत काम किया जाएगा.

 

Tags:

Latest Updates