हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने तक चैन से नहीं बैठेंगे : अमर बाउरी

,

|

Share:


झारखंड भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बनने के साथ ही अमर बाउरी ने राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधा. और ऐलान किया कि हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने तक चैन से नहीं बैठेंगे.

बीते कल भाजपा के नवनियुक्त नेता विधायक दल और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी राजधानी रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद ,विधायक और कार्यकर्ताओं के द्वारा अमर बाउरी का जोरदार स्वागत किया गया.
बाउरी ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता लगातार प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में हेमंत सरकार की जन विरोधी नीतियों, सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार, खान खनिज की लूट, जमीन की लूट पर आंदोलन कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में पार्टी के विधायक सदन से सड़क तक हेमंत सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे.

बाउरी ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो दलित, आदिवासी, पिछड़ा, वंचित समाज की चिंता करती है. भाजपा में सबका साथ सबका विकास नारा नहीं बल्कि प्रतिबद्धता है, संकल्प है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित इंडी एलायंस की पार्टियों ने दलित, आदिवासी, पिछड़ा समाज को केवल वोट बैंक समझा.

बता दें नेता प्रतिपक्ष चुनने के बाद इसे झारखंड भाजपा का मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बना कर एसटी वोटर को अपनी तरफ करने की कोशिश की है. वहीं, अमर बाउरी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी देकर अब एससी वोटरों को अपने पाले में करने की कोशिश में हैं. इतना ही नहीं झारखंड बीजेपी ने जे पी पटेल को सचेतक बना कर ओबीसी समुदाय को भी अपने तरफ करने की कोशिश की है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर या बिरसा मुंडा को सच्चा सम्मान भाजपा की सरकार ने दिया.
बाउरी ने कहा कि वे पार्टी की अपेक्षाओं और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. लगभग 4 वर्षों से नेता प्रतिपक्ष के मामले को उलझा कर रखा गया था. इससे कई संवैधानिक पद सूचना आयुक्त, लोकायुक्त, महिला आयोग जैसे पद खाली रहने से जनता को न्याय से वंचित रखा गया है. अब जल्द गठन का मार्ग प्रशस्त होगा.

बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश कार्यालय में अमर बाउरी का स्वागत किया और कहा कि अमर बाउरी पार्टी के एक अनुभवी सिपाही हैं.पिछली रघुवर सरकार में इन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है. इनके अनुभवों और योग्यता का लाभ पार्टी को मिलेगा. सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है और बाउरी पार्टी के सभी विधायकों के साथ सदन से सड़क तक सरकार को जन मुद्दों पर घेरने में सक्षम हैं.

बीजेपी ने पिछले चुनाव में 9 एससी आरक्षित सीटों में से 6 पर कब्जा करने में सफलता हासिल की थी. आरक्षित सीटों के अलावा दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में भी दलित आबादी काफी है. ऐसे में अमर बाउरी को बड़ी जिम्मेदारी देकर बीजेपी दलित वोट को साधने में लगी है.

अमर बाउरी के नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद विपक्ष भाजपा पर लगातार तंज कस रही है. मंत्री आलमगीर आलम ने अमर बाउरी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई तो जरुर दी लेकिन साथ ही यह भी कह दिया कि बाउरी कोई फैक्टर नहीं बन पायेंगे.वहीं जेएमएम का कहना है कि चंदनक्यारी विधानसभा के बाहर अमर कुमार बाउरी की पहचान कुछ खास नहीं है.

इस पर बीजेपी नेता सुबोध सिंह ने भी पलटवार करते हुए कहा कि एक साधारण से साधारण कार्यकर्ता को भी बीजेपी फर्श से अर्श तक पहुंचाती है और इसका उदाहरण अमर बाउरी हैं. बीजेपी ने साथ ही दावा किया कि अमर बाउरी के बेहतर काम से सत्ता पक्ष बौखलाया हुआ है.

Tags:

Latest Updates