क्या कल्पना सोरेन बनेंगी मुख्यमंत्री, कल्पना ने खुद दिया जवाब…

, ,

Share:

Ranchi : क्या कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगी ? विपक्षी पार्टी लगातार ये बातें कह रही हैं कि बहुत जल्द कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री चपांई सोरेन को उनके पद से हटाकर खुद मुख्यमंत्री पद का कमान संभालेगी. वहीं गोड्डा से सांसद व भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने कई दफा सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी किया है. तो इसका जवाब अब खुद कल्पना सोरेन ने दे दिया हैं.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन लोकसभा चुनाव में काफी एक्टिव हो गई हैं. पार्टी ने उन्हें गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भी उम्मीदवार बनाया है.

इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि चुनाव रिजल्ट के बाद कल्पना सोरेन सीएम चंपई सोरेन को हटाकर झारखंड में मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल सकती हैं. हालांकि उन्होंने साफ-साफ शब्दों में इससे इनकार किया है.

कल्पना सोरेन ने कहा कि चंपई सोरेन की कुर्सी को लेकर सवाल ही अपने आप में भयावह है. इससे अफवाहें फैलती है और अफवाह के बाद भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाती है. अभी जो स्थिति है, वही चार जून के बाद भी रहेगी. चार जून के बाद भी चंपई सोरेन गठबंधन की सरकार चलाते रहेंगे.

Tags:

Latest Updates