बेड़ो प्रखंड में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, कई फसलों को रौंदा

,

Share:

Ramchi : जंगली हांथियों को उत्पात थामने का नाम नहीं ले रहा है. बीते मंगलवार को रांची जिला के के बेड़ो प्रखंड के नरकोपी थाना अन्तर्गत करकरी टंगराटोली गांव में 25 जंगली हाथियों का झुंड अचानक घुस आया.

गांव में घुसते ही जंगली हाथियों ने अपने रास्ते में आने वाले हर एक चीज को अपना निशाना बनाया. ग्रामीणो का कहना है कि 7 से 8 बजे करकरी टंगरा गांव हथियो का झुंड पहुंचा और खेतो में लगे फसल को हथियों के झुंड ने पूरी तरह से रौंद दिया.

वहीं करकरी टंगराटोली निवासी देवनारायण भगत ने बताया कि उनके डेढ़ एकड़ जमीन में लगे मकई के फसल को हाथियों ने खाया और रौंद डाला. इनके आलावा राजविर भगत, सफिक अन्सारी, युसुफ अन्सारी, इस्माईल अंसारी समेत कई ग्रमीणों के खेत में लगे धान को हाथियों ने रौंद दिया.

इसकी जानकारी मिलते ही आज सुबह करकरी पंचायत मुखिया सरिता एक्का और पंचायत समिति सदस्य मकबुल अंसारी ने किसानों से मुलाकात की. और किसानो को आश्वासन दिया कि जल्द ही ब्लॉक पदाधिकारी से इस मामले में बात कर सरकारी प्रवधान के तहत मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

Tags:

Latest Updates