चंपाई सोरेन के दिल्ली प्रवास के दौरान क्या हेमंत सोरेन सरकार उनकी जासूसी करवा रही थी. दिल्ली पुलिस ने 2 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. दावा है कि ये 2 लोग झारखंड के स्पेशल ब्रांच के अधिकारी हैं.
क्या झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अपने ही मंत्री चंपाई सोरेन की जासूसी करवा रही थी. क्या स्पेशल ब्रांच के 2 अधिकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की जासूसी करने के लिए लगाया गया था. क्या हेमंत सरकार के निर्देश पर स्पेशल ब्रांच के 2 ऑफिसर 27 और 28 अगस्त को चंपाई सोरेन के मूवमेंट की पल-पल की जानकारी जुटाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा या सरकार के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा रहे थे.
क्या हेमंत सोरेन सरकार यह जानना चाहती थी कि चंपाई सोरेन कहां जाते हैं. किससे मिलते हैं. कहां रुकते हैं. सरायकेला से वाया कोलकाता दिल्ली जाने के लिए किन रास्तों का इस्तेमाल करते हैं.
इन सभी सवालों का आधार है चंपाई सोरेन के आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो द्वारा दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में दर्ज कराई गई एक एफआईआर.
चंपाई सोरेन के आप्त सचिव ने दर्ज कराई प्राथमिकी
चंपाई सोरेन के आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो ने चाणक्यपुरी थाना प्रभारी को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि है कि 27 और 28 अगस्त को चंपाई सोरेन के 2 दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान 2 लोग गोपनीय तरीके से उनकी जासूसी कर रहे थे.
लगातार वीडियो और फोटो ले रहे थे. गुरु प्रसाद महतो ने इसे संदिग्ध मामला बताते हुए चंपाई सोरेन की जान को खतरा बताया है.
दिल्ली के होटल मौर्या से 2 संदिग्ध लोग गिरफ्तार
गुरु प्रसाद महतो ने चाणक्यपुरी थाना को यह भी बताया है कि होटल आईटीसी मौर्या के सुरक्षाकर्मियों ने 2 लोगों को पकड़कर चाणक्यपुरी थाना के सुपुर्द किया है. चंपाई सोरेन के आप्त सचिव ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
गृह विभाग को इसकी जानकारी देने को भी कहा है.
बीजेपी ने कथित जासूसी पर हेमंत सरकार को घेरा
आरोप गंभीर हैं और अब भारतीय जनता पार्टी ने इसे हाथों-हाथ लिया है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने गुरु प्रसाद महतो द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से इसे सनसनीखेज और संविधान विरोधी कृत्य बताया है.
उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन की उनकी अपनी ही सरकार पिछले कई महीनों से जासूसी करा रही थी. स्पेशल ब्रांच के 2 अधिकारियों को चंपाई सोरेन का पीछा करते दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा है. अमर बाउरी ने दावा किया है कि गिरफ्तार ऑफिसर्स ने उच्च अधिकारियों और राजनेता के निर्देश पर ऐसा करने की बात कबूल की है. अमर बाउरी ने दावा किया है कि इस प्रकरण में एक महिला भी शामिल थी.
मुगलकाल से इस घटना की तुलना करते हुए अमर बाउरी ने सवालिया लहजे में कहा है कि क्या झारखंड में एक परिवार संविधान और संस्थानों से बड़ा है.
बेहद सनसनीखेज और संविधान विरोधी कृत्य ! ⚠️
श्री चम्पई सोरेन जी की अपनी ही सरकार पिछले कई महीनों से जासूसी कर रही थी। स्पेशल ब्रांच के दो अधिकारियों को @ChampaiSoren जी का पीछा करते दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा है। जिन्होंने उच्च अधिकारियों व राजनेता के निर्देश पर ऐसा करने की… pic.twitter.com/Ve2wHts8Ke
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) August 28, 2024
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे निजता और सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मामला बताया है. बाबूलाल मरांडी ने तो यहां तक कह दिया कि चंपाई सोरेन को हनी ट्रैप करने के लिए किसी महिला को लगाया गया था.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन का नैतिक पतन हो चुका है. वह सत्ता पाने के लिए पिता समान चंपाई दादा, लोबिन दादा और मां समान सीता सोरेन भाभी की बलि लेने से भी परहेज नहीं करेंगे. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का इससे घटिया उदाहरण नहीं मिल सकता.
बाबूलाल मरांडी ने हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने की मांग की है.
इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है. हां इतना जरूर है कि दिल्ली के चाणक्यपुरी में दर्ज इस एफआईआर ने झारखंड की सियासी हलचल तेज कर दी है.
हेमंत सरकार द्वारा स्पेशल ब्रांच के माध्यम से चंपई सोरेन जी की जासूसी करना निजता और सुरक्षा से जुड़ा बेहद संवेदनशील मामला है। चंपई दादा का हनी ट्रैप कराने के लिये किसी महिला को भी लगाये जाने का आरोप की बात आ रही है।
लगता है हेमंत जी का इतना नैतिक पतन हो गया है कि सत्ता पाने के… https://t.co/KJM9aY1Uy3
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 28, 2024