TFP/ DESK : कोलकाता रेप मर्डर केस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बयान समाने आया है. बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में बीते 9 अगस्त को 31 साल की महिला डॉक्टर के साथ हुए हत्या और बलात्कार मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि वे पूरे घटना से निराश और भयभीत हैं.
बेटियों के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं
बेटियों के खिलाफ ऐसे अपराध मंजूर नहीं हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब राष्ट्रपति ने इस घटना पर बयान दिया है.आगे उन्होंने कहा कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों के साथ इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं कर सकता.
इस घटना पर कोलकाता में छात्र, डॉक्टर और नागरिक प्रोटेस्ट कर रहे थे जबकि अपराधी कहीं और घूम रहे थे. अब बहुत हुआ, समाज को ईमानदार होने और आत्मनिरिक्षण करने की जरूरत है.
क्या है पूरा मामला
आरजी कर मेडिकल अस्पताल के सेमीनार हॉल से नौ अगस्त को ट्रैनी महिला डॉक्टर का शव मिला था. उसके शरिर में कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान थे. इस घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स में नाराजगी बढ़ गई थी और वे हड़ताल पर चले गए थे. मामले में कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया.
वहीं जब मामला तूल पकड़ने लगा तो हाई कोर्ट ने पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौप दी. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर स्वत संज्ञान लिया और सीबीआई से अब तक की जांच रिर्पोट जमा करने को कहा था. जिसते बाद सीबीआई ने कोर्ट में स्टेटस रिर्पोट जमा की .