Ranchi : सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही और जामतारा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. दरअसल, रविवार को इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर भानु प्रताप शागी को टैग कर लिखा कि भानु प्रताप बाहर से आकर झारखंड में हमें आंख मत दिखाना.
https://x.com/IrfanAnsariMLA/status/1792051872133750794
हम सत्कार करना भी जानते हैं तो तलवार उठानाभी जानते हैंऔर जनता का लूटा हुआ पैसा भी निकालना जानते हैं।बस इंतजार करे।जनता का अपार प्यार देने के लिए आभार.
वहीं उनके इस पोस्ट पर भानु प्रताप ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मियाँ इरफान अंसारी आप से 1000 साल पुराना झारखंड का वासी हूँ पहली बात नवादा वासी सुन लो दूसरा सब्र हमलोग कर रहे की भगवान की तुलना डकैत से कर रहे हो.
https://x.com/ShahiPratap/status/1792054767545684232
सुधर जाओ आप तीसरा पैसा के साथ कोलकत्ता में आप पकड़े गये हो आपका मंत्री आलमगीर पकड़े गये हम नहीं .. थोड़ा सुधार करो बोलने में बाहरी लुटेरा