चुनाव आयोग ने क्यों भेजा PM मोदी और राहुल गांधी को नोटिस ?

, ,

|

Share:


Ranchi : आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषणों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक दोनों पार्टियों से जवाब मांगा है.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने धर्म, जाति, समुदाय और भाषा के आधार पर नफरत और विभाजन पैदा करने का आरोप एक दुसरे पर लगाया था. बता दें चुनाव आयोग ने ये नोटिस कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा हैं.

दरअसल, राजस्थान में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह लोगों की संपत्ति को घुसपैठियों और ज्यादा बच्चा पैदा करने वालों में बांट देगी. इसी मामले में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ शिकायतें की है.

जबकि भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि राहुल गांधी देश में गरीबी बढ़ाने का झूठा वाद कर रहे हैं. इसके अलावे राहुल गांधी ने भाषा और क्षेत्र के आधार पर देश में विभाजन पैदा करने और चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की.

Tags:

Latest Updates