Lok Sabha Election : झारखंड में इन तीन सीटों पर दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को नामांकन शुरू

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए अब दुसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. शुक्रवार को तीन लोकसभा सीट चतरा, कोडरमा और हजारीबाग के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग शुक्रवार को नामांकन के लिए आधिसूचना जारी करेगा. इसके बाद ही तीनों सांसदीय सीटों के लिए नामांकन भरे जाएंगे.

इन तीन सांसदीय सीटों पर 3 मई तक नामाकंन भरे जाएंगे. इसके ठीक एक दिन बाद यानी 4 मई को नामांकन पत्र की जांच होगी. जबकि 5 मई को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है, इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों पर 20 मई को मतदान होगा.

गौरतलब है कि इससे पहले 18 अप्रैल से पहले चरण के लिए खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूंम और पलामू लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरे जा रहे थे. जो गुरूवार को नामांकन भरने की प्रक्रिया खत्म हो गई.

Tags:

Latest Updates