RANCHI : ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एससी एसटी थाने में दर्ज मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है. ईडी ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि पुलिस प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है, ईडी ने कोर्ट से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी.
गौरतलब है कि ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इस संबध में ईडी के एडिशनल ज्वाइंट डायरेक्टर कपिल राज और अन्य के द्वारा अधिकारियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में दर्ज आईआर को चुनौती दी गई थी.
जिसपर कोर्ट ने पीड़क कार्रवाई पर रोक आगले आदेश तक जारी रखा है.बता दें कि हेमंत सोरेन के द्वारा ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एसटी एससी एक्ट के तहत गोंदा थाने में प्रथामिकी दर्ज करायी गई थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद 41 ए के तहत ईडी के अधिकारियों को पूछताछ के बुलाया था. जिसे ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.