शिबू सोरेन ने इरफान अंसारी को क्यों मारा तीन मुक्का

,

|

Share:


झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुखिया और राज्य के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और इरफान अंसारी की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो में शिबू सोरेन जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को मुक्का मार रहे हैं. वीडियो में साथ देखा जा सकता है कि शिबू सोरेन ने विधायक को तीन मुक्के मारे. चलिए अब आपको पूरा वाक्या समझाते हैं.

दरअसल, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान इरफान अंसारी ने दिशोम गुरू से आशीर्वाद मांगा. तब शिबू सोरेन ने प्यार से विधायक को तीन मुक्के मारे. मुक्के आशीर्वाद के तौर पर थे. इस दौरान इरफान अंसारी कहते हैं कि बाबा ये राज्य आपकी है, आपकी देन है. भाजपा वालों ने राज्य को तबाह करके रखा हुआ है.

कौन हैं इरफान अंसारी?

इरफान अंसारी झारखंड राज्य की जामताड़ा सीट से इंडियन नेशनल कांग्रेस के विधायक हैं. उन्होंने 2014 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बिरेन्द्र मंडल को 9137 वोटों के अंतर से हराया था. बता दें कि पिछले कुछ महीने पहले इन पर राज्य की हेमंत सरकार को भाजपा के साथ मिलकर गिराने का आरोप लगा था. उन्हें कोलकाता पुलिस ने 49 लाख रुपए कैश के साथ पकड़ा था.

क्या है कैश कांड मामला?

30 जुलाई, 2022 को हावड़ा में पुलिस ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 49 लाख रुपये कैश बरामद हुए थे. जिसके अगले दिन तीनों विधायकों की गिरफ्तारी के लिए उन्हीं के पार्टी के विधायक अनूप जयमंगल सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल पर जांच भी शुरू की थी. अनूप सिंह ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार को गिराने के लिए भाजपा नेताओं के साथ मिलकर तीनों विधायकों ने साजिश रची थी. अनूप सिंह के मुताबिक सरकार गिराने के लिए उन्हें 10 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर दिया गया था. हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने के बदले हर MLA को 10 करोड़ रुपए दिए जाने थे.

Tags:

Latest Updates