Why did Sachin Tendulkar suddenly reach Ranchi?

क्यों अचानक रांची पहुंचे सचिन तेंदुलकर ?

,

Share:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) शनिवार को झारखण्ड की प्राजधनी रांची पहुंचे. उनका स्वागत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर धूमधाम से किया गया. बताया जा रहा है कि, वे ‘सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन’ के फुटबॉल कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो कि ओरमांझी में आयोजित किया जाएगा. वर्तमान में, वे रेडिशन ब्लू होटल से ओरमांझी की ओर रवाना हो गए हैं.

उनके साथ उनकी पत्नी अंजली भी रांची आयी यहीं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुआ कहा कि मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं. उन्होंने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है. खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं.

क्या है सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन

एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रा. लिमिटेड (एसआरटीएसएम) एक प्रमुख खेल प्रबंधन संगठन है. जो भारत के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर का प्रतिनिधित्व करता है. यह फाउंडेशन डॉ. अंजलि तेंदुलकर और स्वयं मास्टर ब्लास्टर द्वारा स्थापित, यह संगठन क्रिकेट आइकन से जुड़े सभी सामाजिक और व्यावसायिक कार्यों का प्रबंधन करता है।

Tags:

Latest Updates