आपस में भिडे़ BJP सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव, जानिए क्या है पूरा मामला…

, ,

Share:

RANCHI : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर बीते कल मेडिकल कॉलेज हड़पने को लेकर प्राथमिकि जसीडीह थाने में दर्ज की गई. जिसे लेकर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सोशल मीडिया पर निशिकांत दुबे पर तंज करते हुए लिखा था, राम नाम जपना, पराया माल अपना…क्या ED/IT/CBI इसपर संज्ञान लेगी…या सिर्फ विपक्षी नेताओं का ही जांच होगा? आपलोगों को क्या लगता है, कमेंट कर बताएं

 

वहीं प्रदीप यादव के इस पोस्ट का जवाब निशिकांत ने एक्स हैंडल पर दिया है. उन्होंने लिखा कि, कल ईडी ने यह जॉंच ले लिया,मैंने ही पत्र लिखकर इनकम टैक्स और ED को अपने ख़िलाफ़ केस रजिस्टर करने का आग्रह किया. लेकिन बलात्कार का जो केस विधायक प्रदीप यादव आपके उपर चल रहा है, उस अबला महिला का क़िस्सा तो कोर्ट में सुनाइए,मेरी गवाही इसी महीने है.

यह मोदी सरकार है ,यदि मैंने ग़लत किया होगा तो मेरे उपर भी जॉंच होगी।निश्चिंत रहिए बलात्कार,हत्या,बैंक धोखाधड़ी,डकैती के आरोपी शंभु शर्मा भगौड़ा है आज मेडिका अस्पताल के प्रबंधन को 10 करोड़ का चुना लगाने और मारपीट का बेल मधुपुर कोर्ट में लम्बित है. झारखंड पुलिस से उसे बचाइए नहीं तो चपांई सोरेन आपलोगों को पटक पटक कर मारेंग.

बता दें कि शनिवार को बावनबीघा निवासी शिव शक्ति शार्मा नाम के व्यक्ति ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ जसीडीह थाना में मेडिकल कॉलेज हड़पने के मामले में प्राथमिकि दर्ज करायी है.

Tags:

Latest Updates