ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में सूर्या का क्या होगा? जानिए संभावित प्लेइंग-11

|

Share:


ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1.30 बजे से शुरू होगा. बता दें कि पहले मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे क्योंकि रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पहला वनडे नहीं सकेंगे. ऐसे में भारतीय टीम के लिए प्लेइंग-11 चुनना भी काफी मुश्किलों से भरा हो सकता है.

अय्यर और बुमराह भी सीरीज से हैं बाहर

बता दें कि भारतीय टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके है. वहीं, जसप्रीत बुमराह भी काफी समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में पहला वनडे मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी चुनौतियों से भरा हो सकता है.

सूर्याकुमार यादव को मिल सकती है जगह

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्याकुमार यादव का प्लेइंग-11 में होना लगभग तय माना जा रहा है. इसके अलावा टीम की ओपनिंग शुभमन गिल-ईशान किशन या शुभमन गिल-केएल राहुल कर सकते हैं. वहीं, अगर केएल राहुल ओपनिंग नहीं करते हैं तो उन्हें बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया जा सकता है.

ये भी देखें: IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने इस स्टार बल्लेबाज को बनाया कप्तान, अक्षर को मिली उप-कप्तानी

ये हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग-11   

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी/उमरान मलिक.

 भारतऑस्ट्रेलिया फुल स्क्वॉड इस प्रकार है

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉ़शिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा.

 

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates