IND VS PAK, Asia Cup 2023 : रिजर्व डे के दिन भी मंडराया बारिश का साया तो क्या होगा, जानें

|

Share:


एशिया कप 2023 को सफल बनाने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) लगातार मेहनत कर रही है. बावजूद इसके बारिश की वजह से मैच अच्छे से नहीं हो पा रहे हैं. बारिश की वजह से ही भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला सुपर-4 का मुकाबला रिजर्व डे पर पहुंच गया. बता दें कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 10 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होना था. लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाल दिया.

10 सितंबर को नहीं हो पाया पूरा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सिंतबर को सुपर-4 का मुकाबला होना था. मैच के लिए टॉस हुआ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 24.1 ओवर ही खेली थी कि बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद बारिश की वजह से मैच फिर 10 सितंबर को शुरू ही नहीं हो पाया. बारिश की वजह से मैच को रिजर्व डे यानी 11 सितंबर को खेला जाएगा.

सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच के लिए था रिजर्व डे

एशिया कप 2023 के पूरे शेड्यूल की बात करें तो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने सिर्फ सीजन के फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है और एक भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. एसीसी ने खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए नियमों में बदलाव करते हुए रिजर्व डे रखा था. लेकिन मौसम को देखते हुए लग रहा है कि रिजर्व डे का भी फायदा नहीं होने वाला है.

रिजर्व डे पर भी बारिश का साया

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के दिन बारिश के बाद अब रिजर्व डे के दिन भी बारिश का साया मंडरा रहा है. मैच से 40 मिनट पहले तक स्टेडियम में बारिश हो रही थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज भी मैच से बारिश खलल डाल सकती है. अगर, आज भी बारिश की वजह से मुकाबला नहीं होता है तो फिर दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट्स बांट दिए जाएंगे.

Tags:

Latest Updates