पुष्पा-2 : फर्स्ट लुक में अल्लू अर्जुन के साड़ी पहनने के पीछे की क्या है थ्योरी?

,

|

Share:


अल्लू अर्जुन के प्रशंसक कभी झुकेगा नहीं क्योंकि वह पुष्पा राज के साथ Pushpa: The Rule- Part 2 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. संगीत से लेकर पावर-पैक डायलॉग्स और एक्शन दृश्यों तक, पुष्पा के पहले भाग ने दर्शकों पर अच्छी छाप छोड़ी है. और अब Part 2 को लेकर लोग काफी एक्साईटेड है. और इस Excitement को बढ़ाने और पुष्पा 2 को पहले भाग से बड़ा और बेहतर बनाने के लिए, इस फिल्म के Director सुकुमार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

इसी बीच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पुष्पा 2: द रूल के लिए अल्लू अर्जुन के एक नए पोस्टर का क्रेज अब तक नहीं थमा है. फर्स्ट-लुक पोस्टर में अल्लू अर्जुन को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाया गया है, जहां उन्हें अपने चेहरे पर रंगों के साथ साड़ी पहने दिखाया गया है.  इस पोस्टर में उनके हाथ में बंदूक भी है. सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर अब तक बवाल काट रहा है. चर्चा इस बात की है कि स्टार अल्लू अर्जुन ने मास पोस्टर में साड़ी क्यों पहनी हुई हैं?

पोस्टर में अल्लू अर्जुन के साड़ी लुक के पीछे का राज आखिर क्या है?

पुष्पा 2 की पोस्टर रिलीज के बाद फैंस ये सवाल अब तक पूछ रहे हैं कि आखिर अल्लू अर्जुन पोस्टर में साड़ी पहने क्यूं दिख रहे हैं. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन जिस रुप में पोस्टर में दिख रहे हैं वह एक अनुष्ठान अभ्यास है जो आंध्र प्रदेश में ‘गंगम्मा जतारा’ नाम से मनाया जाता है. यह  अनुष्ठान अभ्यास चित्तौड़ वन क्षेत्र में होने वाला वार्षिक पवित्र देवी काली को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है.  वैसे बता दे कि, ‘गंगम्मा जतारा’ एक लोक उत्सव है जो पूरे दक्षिणी भारत में कई स्थानों पर मनाया जाता है; आंध्र प्रदेश के कर्नाटक, रायलसीमा, और उत्तराखंड क्षेत्रों सहित यह आठ दिनों तक मनाया जाता है.

बहरहाल, आपको बता दें कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन दो अलग-अलग अवतार में दिखेंगे. पुष्पाः द राइज पार्ट 1 साल 2021 की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी. फिल्मी पत्रकार बताते हैं कि पुष्पा पार्ट-1 अल्लू अर्जुन के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है.

जानकारी के अनुसार पुष्पा पार्ट 2 में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में होंगे साथ ही पहले भाग के बाकी सहायक किरदार को भी इस फिल्म में जगह दी गई है. फिल्म में हिट संगीत के धुरंदर देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित संगीत भी आपको सुनने को मिलेगा साथ ही इस फिल्म को मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा बैंकरोल किया जाएगा.

आपको बता दें कि सुकुमार निर्देशित फिल्म पुष्पा पार्ट 2 की शूटिंग अगस्त 2022 में शुरू हो चुकी है और टीम ने हैदराबाद और विजाग में 2 महत्वपूर्ण शेड्यूल पूरे भी कर लिए हैं. पुष्पा: द राइज की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, पुष्पा: द रूल से  फैंस की उम्मीदें का सितारा बुलंद है. ऐसी जानकारी है कि फिल्म इसी साल यानी 2023 के आखिर तक सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी.

Tags:

Latest Updates