विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव जीत गयी हैं.
चुनाव जीतने के बाद मीडिया से मुखातिब विेनेश फोगाट ने कहा कि ये हर उस महिला और लड़की की जीत है जो संघर्ष का रास्ता चुनती है. ये संघर्ष की जीत है. सच्चाई की जीत है.
विनेश फोगाट ने कहा कि वह पूरे जुलाना विधानसभा में लोगों के लिए काम करेंगी.
उनकी बेहतरी का प्रयास करेंगी.
विनेश फोगाट ने कहा कि हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता ने मुझे जो प्यार दिया है. मुझपर जो विश्वास जताया है.
मैं उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगी.
विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से 6,000 वोटों से जीत दर्ज की है.
राजनीति के साथ पहलवानी भी करेंगी विनेश!
क्या विनेश फोगाट पहलवानी भी करेंगी?
इस सवाल के जवाब में विनेश फोगाट ने कहा कि मैं राजनीति में आई हूं तो अब इसी को कॉन्टिन्यू करेंगी.
विनेश फोगाट ने कहा कि लोगों ने बहुत प्रेम-प्यार दिया है. मुझे उनके लिए फील्ड में उतरकर काम करना होगा. ऐसा नहीं है कि मैं दोनों ही चीजें कर सकती हूं.
गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान से कुछ ही दिन पहले कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी. इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी.
विनेश फोगाट ने राजनीति में आने से पहले रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया था. विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक-2024 में फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई हो गयी थीं.
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के साथ क्या हुआ!
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किग्रा भारवर्ग में 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दी गयी थीं.
हालांकि, भारत ने इस फैसले के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संघ के सामने अपील की थी लेकिन याचिका खारिज कर दी गयी.
विनेश फोगाट का भारत लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया था. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ एयरपोर्ट से हरियाणा तक विनेश फोगाट रोड शो की शक्ल में गयी थीं.
तब से ही कयास लगाये जाने लगे थे कि विनेश राजनीति में आ सकती हैं.