ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम घर पड़े ED की रेड पर अब मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन का बयान सामने आया है.
आज संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से ईडी दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. रीता लाल को एजेंसी ने समन जारी कर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था.
इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री चम्पई ने कहा कि इस पर अभी कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। ED की टीम इस मामले की जांच कर रही है। अभी जल्दबाजी में कुछ बोलना उचित नहीं होगा।
सूत्रों की माने तो ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल, उसके सहायक जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद ईडी बड़ा एक्शन ले सकती है। सूत्रों की मानें तो ईडी मंत्री आलमगीर को भी समन जारी कर सकती है।
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल, उसके सहायक जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद ईडी बड़ा एक्शन ले सकती है। सूत्रों की मानें तो ईडी मंत्री आलमगीर को भी समन जारी कर सकती है। खबर है कि ईडी अब बड़हरवा टेंडर विवाद से लेकर वीरेंद्र राम प्रकरण तक में मंत्री आलमगीर आलम की भूमिका तलाशेगी।
इधर आज इस मामले में संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से ईडी पूछताछ कर रही है। वो दोपहर 12 बजे ईडी ऑफिस पहुंची हैं। बुधवार की देर रात उन्हें समन भेजा गया था।
बता दें कि ईडी ने 6 मई को मंत्री के पीएस, उसके सहायत समेत अन्य के ठिकाने पर छापेमारी की थी। 7 मई को भी संजीव लाल के करीबी के ठिकानों पर रेड पड़ी थी। वहीं कल ईडी की टीम संजीव लाल को साथ लेकर सचिवालय पहुंची थी, वहां पीएस के ऑफिस में 5 घंटे जांच हुई थी।