झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, 2 दिनों तक बारिश होने के आसार

,

Share:

Ranchi : झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी सहित कई जिलो में शानिवार को बारिश होने की संभावना है. इसके आलावे व्रजपात और तेज आंधी भी चलने की आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौमस विज्ञान अभिषेक आंनद ने बताया कि राज्य में अगले दो दिनो के दौरान अधिकतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 3 दिनों में धीरे धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्यियस की गिरवाट हो सकती है.

केंद्र के मुताबिक 16 से 18 मार्च तक राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इसका असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, खूंटी, गुमला, रांची, रामगढ़, बोकारो जिले में पड़ने की संभावना है. केंद्र के अनुसार 19 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की उम्मीद है. वहीं हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.

Tags:

Latest Updates