झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म, कुल 53 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

, ,

Share:

Ranchi : शनिवार को मुख्यमंत्री चपांई सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक प्रोजेक्ट भवन में हुई. बैठक में 53 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. मंत्रीपरिष की बैठक में मंत्री आलामगीर आलाम, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बन्ना गुप्ता एंव मंत्री बेबी देवी समेत कैबिनेट स्तर के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि कैबिनेट में झारखंड शिक्षा पात्रता नियमावली को मंजूरी मिल गई है. सर्ड का नाम बदला- राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज का विभाग हुआ नाम, राजनगर अंचल के 5 एकड़ जमीन रूंगडा माइंस को लीज दी जाएगी. गौड्डा के पोरैयाहाट पथ को मंजूरी आम चुनाव में लगे पदाधिकारी की देय पारिश्रमिक की मंजूरी. साथ ही महिलाओं की सैनिटरी नैपकिन योजना को मंजूरी. उत्तम आनंद की पत्नी को मिली अनुकंपा पर नौकरी और जल जीवन मिशन के तहत 5 गांव में जमीन को मंजूरी इसके आलावे कई प्रस्तावों को चपांई सरकार ने स्वीकृति दी है.

Tags:

Latest Updates