Ranchi : रांची समेत कई जिलों में ठंड से थोड़ी राहत मिलने वाली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंश की कारण पूरे राज्य में आंशिक बादल छाए हुए हैं.
मौसम केंद्र रांची के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. बादल छाने से न्यूनतम तापमान में 4.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई, सभी जिलों में न्यूनतम 10 डिग्री के उपर चला गया है. इससे लोगों को सर्दी से रहात मिली है.
वहीं मौसम विभाग ने 15 जिलों में घना कोहरा को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. इसमें रांची खूंटी, देवघर, धनबाद,दुमका, गिरिडीह,गोड्डा,जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूंम , पश्चिमी सिंहभूंम, सिमडेगा, सरायकेला खारसावां जिला शामिल है.