RANCHI : गिरिडिह लोकसभा क्षेत्र से जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो को गिरफ्तार करने नगड़ी डीएसपी बोकारो पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि जयराम महतो की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है.
दरअसल, विधानसभा घेरवा से जुड़े मामले में रांची पुलिस ने उन्हें वारंट जारी किया है. रांची नगड़ी डीएसपी और इंस्पेक्टर बोकारो पहुंच रहे है. नगड़ी थाना के केस संख्या 48/22 में पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार कर सकती है.
गैरतलब है कि जयराम महतो गिरिडिह लोकसभा सीट के लिए आज नामांकन दाखिल करने बोकारो डीसी कार्यालय पहुंचे है, और इस समय नगड़ी थाना के डीएसपी ओर पुलिस बल के जवान वहां काफी संख्या में तैनात है. साथ ही जयराम महतो के नामांकन को लेकर काफी संख्या में लोग भी मौजूद है.