BIG BREAKING : जयराम महतो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

, ,

|

Share:


RANCHI : गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र से जेबीकेएसएस उम्मीदवार जयराम महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो के यहां से नामांकन कर लौटने के दौरान जयराम महतो गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के पूर्व की गई थी भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती.

गिरफ्तारी के दौरान एसपी समेत कई वरीय अधिकारी रहे मौजूद. सूत्रों के अनुसार किस मामले में हुई गिरफ्तारी पुलिस ने अबतक नहीं दी जानकारी. गिरफ्तारी के वक्त हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे , पीछे के दरवाजे से निकाले गए जयराम महतो. खबर है कि कार्यकर्ताओ ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है ,अधिकारियों से हुई नोकझोक ,दो मामलों में गिरफ्तारी होने बात की जा रही है.

सर्मथको में काफी आक्रोश है साथ ही नामांकन में आये लोग जोर जोर से जयराम महतो के नाम का नारा लगा रहे है. डीसी ऑफिस के बाहर काफी तनाव भरा महौल पैदा हो गया.

वहीं जयराम महतो  प्रशासन से अपने सभा को संबोधित करने की मांग कर रहे थे. हालांकि जयराम को प्रशासन ने सभा संबोधित करने की अनुमति दे दी है.

खबर अपडेड की जा रही है….

Tags:

Latest Updates