रांची में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, सुरक्षा की तैयारी पूरी

,

Share:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रांची पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. शनिवार को रांची लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. रांची में कोबरा ,जगुआर के साथ-साथ पुलिस की स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी ) को भी एक्टिव कर दिया गया है.

रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र में हजारों की संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. जिसमें सीआरपीएफ, जैप, रैफ, कोबरा, जगुआर और रांची जिला बल के जवान शामिल हैं. रांची डीआईजी ने बताया कि पिछले दो महीने से मतदान को लेकर विशेष तैयारी की जा रही थी. रांची लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा हैं. बूथों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. रांची में नक्सल, क्रिटिकल और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और सामान्य बूथ हैं. सभी मतदान केंद्र की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में अर्ध सैनिक बल मौजूद है. रांची के कुछ क्षेत्रों में नक्सल प्रभावित बूथ भी हैं. ये बूथ रांची के खलारी, मैक्लुस्कीगंज, बुढ़मू और अनगड़ा में हैं. ऐसे सभी नक्सल प्रभावित बूथ पर एक सेक्शन अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है.

रांची रेंज के डीआईजी ने बताया कि कोबरा बटालियन की टीम भी रांची को मिली है. साथ ही झारखंड जगुआर की स्पेशल टीम ऑपरेशन के लिए मिली है. इसके साथ ही जोनल ऑफिसर और सब जोनल ऑफिसर्स बनाए गए हैं. बूथ पर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. वहीं किसी बूथ पर समस्या होने पर क्यूआरटी टीम मूवमेंट करेगी. इसको लेकर 40 से अधिक संख्या में बाइक दस्ते की क्यूआरटी बनाई गई है. एक क्यूआरटी में लगभग 5-6 बाइक और 10 से 12 जवान शामिल रहेंगे. यह क्यूआरटी सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर और डीएसपी को दी गई है.

रांची लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले सभी प्रखंड मुख्यालयों में पुलिस और प्रशासन का कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहां से हुड़दंगियों पर नजर रखी जाएगी. सूचनाओं पर संबंधित पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेट को अलर्ट किया जाएगा. रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले कांके, नामकुम, नगड़ी, रातू, ओरमांझी, अनगड़ा, सिल्ली, बुढ़मू प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके अलावा छह जोन में बांटकर मिनी कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

Tags:

Latest Updates