झारखंड में अंतिम चरण के लिए तीन सीटो पर मतदान शुरू

, ,

|

Share:


RANCHI : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में झारखंड की तीन सीटों पर चुनाव शुरू हो गए है. इसमें गोड्डा, दुमका और राजमहल है.

आखिरी चरण में कुल 52 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला 53 लाख 23 हजार 886 वोटर करेंगे.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि संथाल की तीनों सीटों पर निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान की व्यवस्था की गई है. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं,

इन तीनों सीटों पर कुल बूथों की संख्या 6258 है. इनमें से 489 बूथ शहरी इलाके और 5769 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.

241 बूथों की कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथों में होगी, जबकि 7 बूथों पर दिव्यांग और 11 पर युवा कर्मी मतदान की व्यवस्था संभालेंगे.

बता दें कि गोड्डा और दुमका में जहां 19-19 प्रत्याशी हैं, वहीं राजमहल सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 14 है.

इनमें से एकमात्र गोड्डा की सीट अनारक्षित है, जबकि राजमहल और दुमका की सीट एसटी रिर्जव हैं

गौरतलब है कि 2019 के चुनाव में इन तीनों में से दुमका और गोड्डा में भाजपा ने जीत दर्ज की थी, जबकि राजमहल सीट पर झामुमो ने कब्जा किया था.

Tags:

Latest Updates