झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक महिला के साथ अर्धनग्न वीडियो बीते रविवार से ही वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद बन्ना गुप्ता ने इसे एडिटेड बताया था और थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.
वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद 24 अप्रैल को एक महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. पीसी के दौरान उन्होंने कहा कि वो मेरा वीडियो नहीं है मुझे बिना मतलब के लोग टैग कर रहे हैं. बन्ना गुप्ता मेरे भाई जैसे हैं. बता दें कि जिस महिला ने पीसी किया था वो कांग्रेस नेत्री वंदना थी.
वहीं, वंदना की पीसी के बाद आज यानी 25 अप्रैल को एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. उसमें बन्ना गुप्ता के साथ वायरल वीडियो में दिख रही महिला है. उसने वीडियो बनाकर जानकारी दी है कि वो बन्ना गुप्ता को नहीं जानती है. ये पूरा वीडियो एडिटेड है. वीडियो में वो कहती है “ मैं नौकरी करती हूं, मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेरा फोटो एडिट किया गया है. मैं बन्ना गुप्ता को जानती तक नहीं हूं. उस समय मैं अपने पति से बात कर रही थी. किसी ने ये वीडियो को एडिट किया है. मेरे वीडियो को गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. मैं कभी बन्ना गुप्ता से नहीं मिली हूं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मेरा पूरा परिवार परेशान है, कृप्या कर इस वीडियो को वायरल ना करें.”