बन्ना गुप्ता का अर्धनग्न महिला के साथ Video Viral, बेहद अश्लील है वीडियो

,

|

Share:


छोटकन के रबड़ी तो सब के खियएहे, बड़कन के रबड़ी खियएहे ता जानी. इसी दोहे से लगभग हर भाषण की शुरुआत करने वाले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री कांग्रेसी बन्ना गुप्ता का एक अर्धनग्न महिला के साथ वीडियो कॉल का एक क्लिप सोशल मीडिया पर पिछले कुछ घंटे से वायरल चल रहा है. इस क्लिप में बन्ना गुप्ता अर्धनग्न महिला को लगातार कैमरा को दूर से और ठीक से दिखाने की बात कर रहे हैं. वीडियो में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और वो महिला दोनों ही एकसाथ अश्लील बात करते नजर आ रहे हैं.

जमशेदपुर पश्चमी से कांग्रेसी विधायक और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का यह वीडियो पूरे राज्य में मिनटों में वायरल हो चुका है. टेंपू चलाते हुए जीवन संघर्ष करते विधायक बनने की उनकी प्रेरक कहानी आज इस वीडियो क्लिप के वायरल होते ही संदेह के घेरे में आ चुकी है. भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस मौके को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि “देख लीजिए यह है इंडियन नेशन कांग्रेस का चरित्र, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है. महिलाओं के इज़्ज़त से खेलना, कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपने पत्नी को तंदूर में जलाना, काश गांधी परिवार समझ पाता, यदि यह सही है तो कांग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है.”

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के इस तथाकथित अश्लिल वीडियो के वायरल होने के बाद झारखंड की सियासत में बवंडर मच गया है. लोगों को यह यकीन कर पाना भी मुश्किल हो रहा है कि कांग्रेसी नेता व झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ही इस वीडियो में गंजी पहने एक महिला के साथ अश्लिल बातें कर महिला को अंग प्रदर्शित करने को कह रहे हैं. जाहिर है स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के इस वीडियो से भाजपा को कांग्रेस के खिलाफ एक जोरदार हथियार मिल गया है. भाजपा इसे आने वाले चुनाव में तो हर हाल में भुनाएगी ही. पर सवाल फिलहाल अभी का है. साथ ही अब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पॉलिटिकल करियर का भी सवाल है, कि अब आखिर बन्ना गुप्ता का क्या होगा. ये भी देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस अपने नेता बन्ना गुप्ता पर क्या कार्रवाई करती है. एक तरफ समूचे झारखंड में कांग्रेस के हाल ही में नियुक्त प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में कांग्रेस अपने वोट बैंक को मजबूत करने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के बन्ना गुप्ता का ये वीडियो वायरल होना कांग्रेस के वोट बैंक में असर डाल सकती है.  यह वीडियो एक एजेंडा है ये कहा जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को नजदीक से जानने वालों के लिए यह वीडियो क्लिप एक जोरदार झटका है. ये झटका इसलिए भी है क्योंकि बन्ना गुप्ता अपने हर पॉलिटिकल बयानबाजी में कहते हैं कि उनके लिए देश प्रेम पहले है पार्टी प्रेम बाद में. पर देश प्रेम और पार्टी प्रेम के पहले यह जो प्रेम झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का दिखा है, वो हैरतअंगेज करने वाला है. अब देखना होगा कि झारखंड कांग्रेस औऱ सूबे के मुखिया हेंमत सोरेन बतौर गठबंधन के नेता के तौर पर इस संकट से कैसे पार पाते हैं. हालांकि द फोर्थ पिलर इस वीडियो की सत्ययता की पृष्टि नहीं करता है.

हालांकि इसी बीच बन्ना गुप्ता का एक प्रेस रिलीज भी आ चुका है, जिसमें उन्होंने कहा है कि  “आज सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत, एक फेक और एडिट वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है, वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप्प के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया है जिसके विरुद्ध मैंने FIR करवा दिया है, जल्द ही इस मामले में पुलिस जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाई करूंगा, सत्यमेव जयते.”

नोट: द फोर्थ पिलर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Tags:

Latest Updates