Vidhut Jamwal Film Trailer : विद्युत जामवाल की अगली फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

|

Share:


एक्टर विद्युत जामवाल जल्द ही अपनी अगली फिल्म “IB71” में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म विद्युत जामवाल की अपनी प्रोडक्शन “एक्शन हीरो” की पहली फिल्म होगी. बता दें इस फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ अनुपम खेर भी दिखाई देंगे. रिपोर्टस के अनुसार यह फिल्म 12 मई, 2023 को रिलीज होगी.

इंस्टाग्राम पर की रिलीज डेट की घोषणा

विद्युत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर के साथ रिलीज की घोषणा की. इस पोस्टर में अभिनेता एक अधिकारी के रूप में दिखाई दे रहें है साथ ही एक हवाई जहाज का स्केच लाल रंग से बनाया गया है. पोस्टर में अनुपम खेर भी दिखाई दे रहें हैं. सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए विद्युत कैप्शन में लिखते है कि “नियमित सोमवार नहीं क्योंकि यह एक मिशन दिवस होने जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर के लिए 3 दिन बाकी हैं. भारत के टॉप मिशन को जानने के लिए तैयार हो जाइए. बता दें यह फिल्म संकल्प रेड्डी के डायर्रेक्शन पर बनी एक रोमांचक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी है.

इस फिल्म के अलावा विद्युत जल्द ही क्रैक में नजर आएंगे. जो एक स्पोर्टस एक्शन फिल्म होगी, जिसमें जैकलीन फर्नाडीज और अर्जुन रामपाल लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इन फिल्मों के अलावा विद्युत जामवाल पहले भी खुदा हाफीज, कमांडो, सनक जैसी फिल्म में नजर आ चुके हैं. वैसे बता दें, विद्युत ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत एक तेलुगु मूवी शक्थी (sakthi) से शुरू की थी.वहीं, उन्होंने फोर्स (force) फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत की थी.

 

Tags:

Latest Updates