झारखंड : तेज रफ्तार चलती मालगाड़ी के चक्कों के बीच चार आदिवासी बच्चों का वीडियो वायरल, देखिए

|

Share:


झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो काफी हद तक आपके दिल को झंकझोर कर रख देगी. अब बताते हैं आपको कि पूरा मामला क्या है. दरअसल, चलती मालगाड़ी ट्रेन के चक्कों के बीच चार आदिवासी बच्चे बैठकर यात्रा कर रहे थे. बता दें कि ये पूरी घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के खनन बहुल क्षेत्र किरीबुरू थाना क्षेत्र की है.

मजदूर ने देखा और रेलवे को इसकी जानकारी दी

बता दें कि एक मजदूर ने मालगाड़ी के नीचे बच्चों को बैठे हुए देखा, जिसके बाद उसने इसका वीडियो बना लिया और तुरंत उसने इसेकी सूचना रेलवे विभाग को दी. विभाग ने बिना देरी करते हुए तुरंत मालगाड़ी ट्रेन को रुकवाया. जिसके बाद चारों बच्चों की बाहर निकाला गया. बच्चों को बाहर निकालने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने बच्चों को डांटा और ऐसा दोबारा नहीं करने की सलाह भी दी. हालांकि, इन बच्चों का चक्कों के नीचे बैठकर सफर करने का वीडियो देखते-देखते ही वायरल हो गया. जो भी लोग ये वीडियो देख रहे हैं उनको यह महसूस हो रहा है कि अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे सारंडा के आदिवासी समाज से थे.

Tags:

Latest Updates