वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब सफेद-ब्लू की जगह केसरिया-सफेद रंग में दिखेगा !

|

Share:


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. उस ट्रेन के चालू हुए लगभग साढ़े चार साल बीत गए हैं. और फिलहाल देशभर के अलग-अलग रुट में 25 वंदे भारत ट्रेन चल रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ अपनी रफ्तार ही नहीं बल्कि अपनी वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है. अब तक जो वंदे भारत ट्रेन हम देख रहे थे, वो सफेद और ब्लू कलर में था. लेकिन अब रेलवे वंदे भारत ट्रेन में कलर के साथ-साथ सुविधा के लिहाज से भी कई अहम बदलाव कर रही है. वो बदलाव क्या हैं और अब वंदे भारत ट्रेन किस रंग में आपको दिखाई देगा  वो भी बताएंगे इस स्टोरी में.

बता दें कि आने वाले समय में वंदे भारत ट्रेन आपको बदले हुए रंग में दिखाई देगा. ट्रेन में अब ब्लू की जगह केसरिया रंग होगा. इस बदलाव पर बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नया रंग तिरंगे से प्रेरित होगा. रंग के अलाला भी वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों और एक्सपर्ट्स  के दिए गए सुझाव के बाद कई बदलाव किए गए हैं. आपको बता दें कि फिलहाल देशभर में 25 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. इसके अलावा 2 ट्रेनों को रिजर्व में रखा गया है. वहीं, अब 28वीं वंदे भारत ट्रेन को ट्रायल बेसिस पर केसरिया रंग दिया गया है. केसरिया रंग वाली ट्रेन फिलहाल चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में रखी हुई है. बता दें कि इसी फैक्ट्री में सभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का निर्माण हो रहा है. इस फैक्ट्री का निरीक्षण खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को किया था. जिसके बाद रेल मंत्री ने कहा कि ये मेक इन इंडिया का कॉन्सेप्ट है. इस ट्रेन को हमारे देश के इंजीनियर और टेक्नीशियन्स द्वारा डिजाइन किया गया है. हम लगातार ट्रेन को अपग्रेड कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम एक नए सेफ्टी फीचर ‘एंटी क्लांइबिंग डिवाइस’ पर भी काम कर रहे हैं. वो जल्द ही सभी ट्रेनों में लगाए जाएंगे.

रंग और सेफ्टी फीजर्स के अलावा भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कई अहम बदलाव किए गए हैं,  जिससे यात्रा और सरल और आरेामदायक हो सके, जिसके लिए सीटों में बेहतर कुशन लगाए गए हैं और उसका एंगल भी ठीक किया गया है ताकि बैठने वाले यात्री और आरामदायक सफर का आंनद ले सके. इसके अलावा मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स तक पहुंच बेहतर की गई है. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में फुट रेस्ट बढाया गया है. वहीं, वॉश बेसिन की गहराई और बढ़ाई गई है, ताकि हाथ-मुंह धोने के समय पानी के छींटे बेसिन से बाहर ना गिरे. इसके अलावा टॉइलेट्स में बेहतर लाइटिंग की सुविधा दी गई है. रीडिंग लाइट में भी कई सुधार किए गए हैं.

इसके अलावा रेलवे बिना रिजर्वेशन वाले पैसेंजर्स यानी जनरल कोच को एडवांस बनाने पर  काम कर रही है. ताकि आम लोग भी कम पैसे खर्च कर अच्छी क्वालिटी और कंफर्ट वाली सुरक्षित ट्रेनों में सफर कर सके. इसके अलावा रेलवे ने सभी ट्रेनों के AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25% तक की कटौती करने का ऐलान किया है. लेकिन यह कटौती या राहत केवल उन ट्रेनों के किराए पर लागू होंगी जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50% सीटें ही भर पाई थीं. इनमें वंदे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.

 

Tags:

Latest Updates