Ranchi : कथित जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई के बाद केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बड़ा बयान देते हुए ये दावा कर दिया है. उन्होंने कहा जल्द ही झारखंड में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.
बता दें कि संजय सेठ ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ये बातें कहीं है. संजय सेठ ने कहा झारखंड में कानून व्यवस्था ठप पड़ने से लोग परेशान है. राज्य की ऐसी हालत उस समय नहीं थी जब यह बिहार में शामिल था. आज यहां के युवा, विधार्थी औऱ शिक्षक सभी परेशान है.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि राज्य में दिनोदिन अपराध बढ़ रहे है लोग इस सराकर से परेशान हो चुके है. आगे उन्होंने ये दावा कर दिया कि बीजेपी जल्द ही राज्य में दो तिहाई बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी.
वहीं दूसरी ओर जेल से बाहर निकलने के बाद हेमंत सोरेन ने भाजपा को खुला चुनौती देते हुए कहा कि अगर येे कल चुनाव कराते है तो इनका सुपाड़ा साफ हो जाएगा. भाजपा जो विधानसभा चुनाव जीतने का सपना देख रही है. इनके सपने मुंगेरीलाल के हसीन सपने सबित होंगे.
आगे हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में केवल झारखंडी की ही सरकार बनेगी. बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर हेमंत सोरेन अपने हजारो कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये सारी बातें कही थी.