Ranchi : बिहार में निर्माणधीन पुलो के लगातार गिरने की खबर के बीच अब झारखंड में भी एक निर्माणधीन पुल की गिरने की खबर सामने आ रही है. यह घटना गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड का है.
बता दें कि गिरिडीह और जमुई को जोड़ने वाले इस पुल को फतेहपुर भेलवाघाटी सड़क पर करीपहरी गांव में अरगा नदी के उपर बनाया जा रहा था जो मानसून की पहली बारिश भी नहीं झेल सका.
दरअसल शनिवार शाम में हुई मूसलाधार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया था, पानी का बहाव इतना तेज था कि निर्माणधीन पुल का पिलर धंस गया जिससे गार्डर टूट कर गिर गया और पुल का एक हिस्सा पूरा ढ़ह गया. जबकि दूसरा पिलर भी टेढ़ा हो गया है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रात करीब आठ बजे एक पाया टेढ़ा हो गया. इसके बाद तेज आवाज के साथ निर्माणाधीन पुल का गार्डर टूट कर गिर गया. पुल गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि उसे सुनकर आसपास के घरो मे रहने वाले लोग डर गये.
जानकारी के मुताबिक इस पुल का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा साढ़े 5 करोड़ की लगात से बनाया जा रहा था. इस पुल को बनाने को ठेका ओम नमः शिवाय नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था.