24 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा

, ,

Share:

Ranchi : झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान 1 जून को होना है. ऐसे में राष्ट्रीय पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कई दिग्गज नेता झारखंड का दौरा कर रहे है.

इसी कडी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल  झारखंड आने वाले है. वे, जामताड़ा के मेझिया छाता बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह यहां दुमका से भाजपा  प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए लोगों से वोट देने की अपील करेंगे.

वहीं भाजपा जिला कमिटी तैयारियों में जुटी है. पंडाल निर्माण के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं.

भाजपा  जिलाध्यक्ष सुमित शरण, भाजपा प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि 24 मई को जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत मेझिया छाता डंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया गया.

वीरेंद्र मंडल ने कहा कि सीता सोरेन भारी बहुमत से जीतेंगी. प्रदेश मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे बड़ी सभा में जनसभा में शामिल होकर इसे सफल बनाएं. गौरतलब है कि अमित शाह ने हाल ही में रांची में संजय सेठ के लिए रोड शो किया था.

Tags:

Latest Updates