Rajasthan : कोटा में दो छात्रों ने की खुदकुशी, इस साल इतने स्टूडेंट ने दी जान

|

Share:


राजस्थान का कोटा मेडिकल और इंजीनियरिंग का हब है. यहां पूरे देशभर से छात्र तैयारी के लिए पहुंचते हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से कोटा, छात्रों की खुदकुशी की वजह से चर्चा में है. वहीं, ताजा मामला कोटा से ही आया है, जहां नीट की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर लिया है.

कोचिंग के छत से लगाई छलांग

छात्रों की खुदकुशी मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि संभाजी कासले ने रविवार दोपहर को जवाहर नगर में अपने कोचिंग संस्थान की इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान चली गई. खुदकुशी करने कुछ समय पहले ही कासले ने अपने कोचिंग में एक परीक्षा दिया था. छत से छलांग लगाने के बाद कोचिंग के कर्मचारियों ने कासले को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक और छात्र ने की खुदकुशी

मिली जानकारी के अनुसार कासले की खुदकुशी के कुछ समय बाद ही एक और आत्महत्या का मामला सामने आया. वो भी नीट की तैयारी कर रहा था. उसने अपने किराये घर के छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार मृतक  छात्र की बहन और चचेरे भाई जब मकान पहुंचे तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है, जिसके बाद उन्होंने कमरा खोला तो देखा कि आदर्श छत पर लगे पंखे से लटका हुआ है. जिसके बाद उसे उतारा गया, तब तक उसकी सांस चल रही थी. लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में आदर्श की मौत हो गई.

2023 में 22वां आत्महत्या

आपको जानकर हैरानी होगी कि राजस्थान  के कोटा में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में आत्महत्या करने के मामले में बढ़ोतरी हुई है. अगर, केवल में इस साल की बात करें तो अभी तक 22 छात्रों ने अपनी जान दे दी है. ऐसे में छात्रों के साथ-साथ कोचिंग संस्थान और माता-पिता को भी इस विषय पर सोचने की जरुरत है. क्योंकि जावेद अफतर का एक शेर है “क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा, कुछ ना होगा तो तज़रूबा होगा.”

Tags:

Latest Updates