आजकल, खासकर युवाओं में सेल्फी का क्रेज काफी बढ़ गया है. सेल्फी लेने के लिए लोग अपनी जान तक को जोखिम में डाल देते हैं. ऐसी कई खबरें आती है कि सेल्फी के कारण लोगों की मौत हुई है. इसके बावजूद लोग इस तरह की हरकत करने से बाज नहीं आते हैं. और अब इसी सेल्फी का शिकार झारखंड के पाकुड़ जिले के दो नाबालिग बच्चे हुए हैं. जिन्हें सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गंवानी पड़ी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, झारखंड में एक जिला है पाकुड़. जिले के महेशपुर थाना अंतर्गत बंगाल की बार्डर से सटा एक गांव है दमदमा, वहीं का यह मामला बताया जा रहा है. इसी गांव में एक बंद खदान है, जिसके अगल-बगल पानी भरा हुआ है. उसी जगह के पास जाकर दो नाबालिग बच्चे सेल्फी ले रहे थे. खदान बंद होने की वजह से वहां फिसलन ज्यादा थी. और उसी वजह से सेल्फी ले रहे दो नाबालिग बच्चों का पैर फिसल गया और वो नीचे गिर गए. खदान काफी दिनों से बंद था इसी वजह से वहां पानी भरी हुई थी. जिसके वजह से दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को शव को बाहर निकाला गया. शव के बाहर निकलते ही उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया.