झारखंड में फिर पकड़े गए ISIS को दो आतंकी, यहां हमला करने की थी तैयारी

,

|

Share:


झारखडं अब धीरे धीरे ISIS के आतंकवादियों का ठिकाना बनता जा रहा है. झारखंड में आतंकवादियों का नेटवर्क लगातार फैल रहा है. बीते कुछ महिनों से झारखंड से ISIS के तार जुड़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच अब झारखंड एटीए, की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.झारखंड एटीएस ने बीते मंगलवार यानी 7 नवंबर को दो ISIS के आतंकियों को धर दबोचा है. झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते यानी एटीएस ने गोड्डा और हजारीबाग से आतंकी संगठन ISIS के सक्रिय दो आतंकियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड ATS ने जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम आरिज हसनैन और नसीम है. आरिज गोड्डा जिले के रहमतनगर, महमूदनगर असनबनी का निवासी है और नसीम हजारीबाग के पेलावल ओपी स्थित महतो टोला का निवासी है.

झारखंड एटीएस ने जब इन आतंकियों से पूछताछ की तो पता चला कि इन लोगों ने फिलीस्तीन जाकर मस्जिद-ए-अल-अक्सा को यहूदियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए यह प्लान बनाया था. ये दोनों आतंकी के तार खूंखार आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़े हैं. एटीएस के अनुसार, दोनों का प्रतिबंधित आतंकी संगठन का सदस्य होना, संगठन का प्रचार-प्रसार करना, फंड एकत्र करना, राष्ट्रविरोधी गतिविधयां संचालित करना और दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न करने जैसे संदेश विभिन्न लोगों को भेजने के साथ ही आतंकी संगठनों के सदस्यों का महिमामंडन करने जैसे आपराधिक कृत्य सामने आए हैं.

इन आरोपों में आईपीसी की धारा 124(ए)/153(ए) और 120 (बी) और यूएपीए एक्ट की धारा 18, 20, 38, 39 के तहत आरिज हसनैन को एटीएस कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेजा गया है. वहीं नसीम से पूछताछ की जा रही है.

रिपोर्ट्स के असार झारखंड पुलिस की एटीएस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आइएसआइएस आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य आरिज हसनैन संगठन में सक्रिय है.वह इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों से संगठन का प्रचार-प्रसार कर रहा है और मासूम लोगों को गुमराह कर संगठन से जोड़ रहा है.

वह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को संचालित कर रहा है। इसी सूचना के आलोक में एटीएस की एक टीम सूचना सत्यापन के लिए गोड्डा गई.जांच के क्रम में एटीएस की टीम को आरिज की गतिविधि को संदेहास्पद मिली. जिसके बाद आरिज हसनैन को रांची लाकर एटीएस ने पूछताछ की.

पूछताछ में आरिज ने खुद को आइएसआइएस व अन्य प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े होने की बात बताई. वहीं एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर ही हजारीबाग से नसीम को भी गिरफ्तार किया.

Tags:

Latest Updates