Mission Raniganj Trailer : ट्रेलर को 23 घंटे में 1.5 करोड़ लोगों ने देखा, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Share:

एक्टर अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) स्टारर फिल्म “मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू” का ट्रेलर 25 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर के जारी होने के बाद से ही फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. कमेंट में काफी फैंस अक्षय कुमार की तारीख कर रहे हैं. कई फैंस ने लिखा “अक्षय इज बैक”. वहीं, बहुत कम समय में इस ट्रेलर को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है.

23 घंटे में 15 मिलियन व्यूज

फिल्म के ट्रेलर की सभी ओर सराहना हो रही है. फैंस को अक्षय कुमार की इस फिल्म से दमदार वापसी की उम्मीद की है. बता दें कि 2 मिनट 16 सेकेंड के इस ट्रेलर को महज 23 घंटे में ही 15 मिलियन लोगों ने देखा है. 1 लाख 72 हजार लोगों ने ट्रेलर को लाइक किया है. वहीं, हजारों की संख्या में ट्रेलर को शेयर किया गया है.

कहानी क्या है ?

फिल्म मिशन रानीगंज एक सर्वाइवल थ्रिलर मूवी है, जिसे टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है और विपुल के रावल ने लिखा है. फिल्म पश्चिम बंगाल में 1989 के रानीगंज कोलफील्ड्स के ध्वस्त होने की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं. परिणीति चोपड़ा फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. 34 साल पहले वेस्ट बंगाल के रानीगंज में हुए हादसे की कहानी को अब 6 अक्टूबर को पर्दे पर लाया जाएगा. आपको बता दें कि अक्षय कुमार इस फिल्म में सरदार के रोल में दिखाई देंगे.

Tags:

Latest Updates