IPL 2023 Final : आज होगा आईपीएल का फाइनल मुकाबला, जानें क्या है मौसम का हाल

,

|

Share:


आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था. लेकिन मैच से पहले शुरू हुई बारिश की वजह से मुकाबला बिना टॉस  हुए ही स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद मुकाबले को रिजर्व डे यानी आज (29 मई) को कराया जाएगा.

कब शुरू होगा मुकाबला?

बता दें कि आज (29 मई) का मुकाबला भी शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. ऐसे में अगर आज बारिश नहीं होती है तो फाइनल मुकाबला पूरे 20 ओवर का होगा. आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रिजर्व डे में स्थगित कर दिया गया है.

मौसम का क्या है हाल?

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी सोमवार  को बारिश होने की संभावना बेहद कम है. विभाग की इस रिपोर्ट के बाद क्रिकेट फैंस ने थोड़ी राहत की सांस ली है. बता दें कि अहमदाबाद में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दिन 40 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है.

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates