बीते कल यानी 24 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंची. झारखंड पहुंचकर सबसे पहले वो देवघर गई वहां बाबा वैद्यनाथ का आशीर्वाद लिया और शाम में हाईकोर्ट के नये भवन का उद्घाटन करने पहुंची. आज उनका झारखंड में दूसरा दिन है, राष्ट्रपति आज सुबह खूंटी पहुंची वहां एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी और शाम में रांची के ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को सम्मानित करेंगी.
राष्ट्रपति के खूंटी आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किया गया है. बता दें राष्ट्रपति खूंटी कार्यक्रम के दौरान, ट्राइफेड, एनएसटीएफडीसी और केंद्र/राज्य सरकार के अन्य मंत्रालयों/विभागों के विविध जनजातीय शिल्प के साथ-साथ जनजातीय कला और शिल्प के लाइव प्रदर्शनी होगी. महिला उद्यमियों को वनों के बारे में उनके अधिकारों, लाभ और बाजार के संभावित मार्गों और पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं के बारे में शिक्षित किया जाना है. खूंटी में कार्यक्रम के बाद वह दोपहर 12:25 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
शाम 4 बजे राष्ट्रपति रांची के ट्रिपल आईटी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी.बता दें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी रांची का यह दूसरा दीक्षांत समारोह है. कार्यक्रम के दौरान 109 डिग्रियों का वितरण होगा. इनमें बीटेक सत्र 2019-23 की 102, एमटेक सत्र 2021-23 की छह और एक पीएचडी डिग्री शामिल है. राष्ट्रपति आठ छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित करेंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति के साथ मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे।