HEC को बचाने के लिए I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने दिया राजभवन के समक्ष धरना

,

|

Share:


HEC को बचाने के लिए I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष धरना दिया. धरना के दौरान सभी पार्टियों के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. एचईसी के इस हालत के लिए कांग्रेस, राजद और झामुमो सभी पार्टियों के नेताओं ने केंद्र सरकार को दोषी बताया. I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों की वजह से एचईसी का आज ये हाल है.

सरकार बनी तो बचेगा HEC

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने धरना के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि अगर एचईसी को बचाना है तो देश में I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनानी होगी. वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भारत को बचाने के लिए यह गठबंधन आगे आया है. मोदी सरकार को हटाकर देश को बचाना है. इसके अलावा जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी मोदी सरकार पर हमला ला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जाति, धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर, राजनीति कर रही है.

मजदूरों में भी दिखा आक्रोश

राजभवन के समक्ष धरना दे रहे I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं का साथ एचईसी के मजदूरों ने भी दिया. मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद ये सभा में तब्दील हो गई. इस प्रदर्शन में जेएमएम, कांग्रेस, सीपीआई(एम) के कई नेता मौजूद थे.

Tags:

Latest Updates