कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की तीनदिवसीय बैठक शुरु, 18 सितंबर तक चलेगी हैदराबाद में बैठक

Share:

आज हैदराबाद में पूरे देश से कांग्रेस नेताओं का महाजुटान होने वाला है. आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. 16 सितंबर यानी आज से अगले 2 दिनों तक तेलांगना में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक होने वाली है. यह बैठक चुनाव के लिए काफी अहम साबित होने वाली है, माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी चुनावों की रणनीतियां तैयार की जाएंगी और साथ ही अन्य पहलूओं पर भी चर्चा की जाएगी .

इस बैठक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह CWC की पहली बैठक है. बैठक में पार्टी से जुड़ी चर्चाएं की जाएंगी. बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे और 5 राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे और उसके मुताबिक योजना बनाएंगे. गठबंधन (इंडिया) पर चर्चा गठबंधन के हमारे सहयोगियों के साथ अगली बैठक में की जाएगी.”

बता दें पिछले महीने 20 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC का गठन किया था. कांग्रेस की इस वर्किंग कमिटी में कुल 39 परमानेंट सदस्य हैं. इसके अलावा 18 परमानेंट इन्वाइटी, 14 प्रभारी, 9 स्पेशल एंवाइटी, 4 पदेन सदस्य हैं. वर्किंग कमिटी बनने के बाद यह कमिटी की पहली बैठक है. इस बैठक में 90 में से 84 सदस्य हिस्सा लेंगे. इस बैठक के प्रोग्राम की बात करें तो 16 सितम्बर यानी आज जहां CWC मेंम्बर्स की बैठक होगी. वहीं 17 सितम्बर को तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है जिसमें रविवार की शाम को हैदराबाद के पास “मेगा रैली” आयोजित की जाएगी .इसमें देश भर के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता भी शामिल होंगे. झारखंड की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम इस बैठक में झारखंड कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इस बैठक को लेकर झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक पर देश की नजर टिकी होती है. इस तीन दिवसीय मंथन में जो अमृत निकलेगा वह देश के लिए सुखद संदेश लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में चुनाव होना है. इसलिए कांग्रेस सत्ता में आने के बाद वहां की जनता के लिए क्या पांच गारंटी देगी, इसकी लॉचिंग भी होगी. तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस के नेता वहां की जनता को 5 गारंटी देंगे.

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा होगी. बता दें कि फिलहाल मध्य प्रदेश में भाजपा, छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस, तेलंगाना में बीआरएस और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट-भाजपा की सरकार है. इन राज्यों में कांग्रेस खुद को स्थापित करने की पूरी कोशिश करेगी. इसके साथ ही इस बैठक में वर्तमान आर्थिक और राजनीतिक मुद्दे और INDIA गठबंधन पार्टियों के साथ समन्वय पर भी चर्चा की जाएगी.

अब बैठक पूरी होने के बाद ही पता चल पएगा कि कांग्रेस ने किन विषयों को प्राथमिकता दी है और देश में विजय पताका लहराने के लिए क्या –क्या रणनीतियां बनाई गई हैं.

Tags:

Latest Updates